सोनभद्र में 10 दिवसीय आयुष्मान पखवाड़ा 20 से 30 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। सभी सीएचसी और पीएचसी पर कर्मचारी इस अभियान…
सोनभद्र, संवाददाता। जिले में 10 दिवसीय आयुष्मान पखवाड़ा शुक्रवार से चलाया जाएगा। यह पखवाड़ा 20 से 30 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान भारत के नोडल एसीएमओ डा. एसके वर्मा ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा के तहत जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी पर इस अभियान के तहत कर्मचारी पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाएंगे। उन्होंने बताया कि डीजीएम रजत मिश्रा व डीपीसी डॉ स्नेहा मंजुल प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। डॉक्टर एसके वर्मा ने बताया कि आयुष्मान चौपाल एवं आयुष्मान सभा का आयोजन समस्त आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती अपने कार्य क्षेत्र में आयोजित कर प्रधान व पंच सदस्य के माध्यम से लाभार्थियों को जागरूक करेंगी। वहीं जिले के सूचीबद्ध चिकित्सालयों में सम्मान समारोह आयोजित कर पांच से सात निजी एवं सरकारी चिकित्सकों को सम्मानित किय जाएगा। वहीं आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जाँच शिविर, आयुष्मान भारत साइकिल एवं मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर योजना के प्रचार प्रसार के लिए किया जाएगा।