यूपी के शाहजहांपुर में मंगलवार की रात धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ को लेकर बवाल हो गया। किसी ने मजार को तोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उस जगह पर शिवलिंग स्थापित कर दी।
यूपी के शाहजहांपुर जिले में धार्मिक स्थल को लेकर बवाल हो गया। सिंधौली ब्लाक के सहौरा गांव में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में चार साल पहले बनाई गई मजार को मंगलवार रात को कुछ लोगों ने तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने के बाद मजार का दोबारा निर्माण करा दिया। इस बात से नाराज सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को लाठी-डंडे लेकर एकत्र हुए और पुलिस की मौजूदगी में ही मजार को तोड़कर शिवलिंग स्थापित कर दिया। भीड़ को खदेड़ने के बाद मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। एसपी ग्रामीण ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
सहौरा गांव में करीब डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन है, जिस पर कई मंदिर बने हुए हैं। यह जगह दुर्गा देवी मंदिर के नाम से जानी जाती है। इसी जमीन के पश्चिमी हिस्से में जिंद बाबा की एक मजार भी है। बताया जाता है कि चार साल पहले एक व्यक्ति ने दुर्गा मंदिर और जिंद बाबा मजार के बीच बन्नो बुआ के नाम की मजार बना दी। उस दौरान विवाद हुआ तो पुलिस-प्रशासन ने वहां किसी प्रकार के पूजा-पाठ पर प्रतिबंध लगा दिया। करीब चार साल बाद सोमवार को बन्नो बुआ की मजार पर हरी झंडी लगा दी गई। इसके विरोध में मंगलवार को सहौरा गांव के मेवाराम ने मजार को तोड़कर शिवलिंग स्थापित कर दिया। इस बारे में मंगलवार को पुलिस को जानकारी हुई तो गांव के रिसासुद्दीन की तहरीर पर मेवाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मंगलवार रात में ही पुलिस ने मजार और बाउंड्री का दोबारा निर्माण करा दिया। गुरुवार को पूरे इलाके में यह बात फैल गई कि सिंधौली इंस्पेक्टर ने शिवलिंग पर ही मजार बनवा दिया। इसके चलते बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग सहौरा गांव पहुंचने लगे। 15 गांवों के सैकड़ों लोग गुरुवार दोपहर लाठी-डंडे लेकर मजार व बाउंड्री तोड़ने के लिए आगे बढ़े तो पुलिस ने रोक दिया। सूचना पर एसपी देहात मनोज कुमार अवस्थी और दस थानों की फोर्स मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में ही मजार और बाउंड्री को तोड़ दिया। इसके बाद शिवलिंग का शुद्धिकरण करने के बाद उसे स्थापित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को दूर खदेड़ दिया।
इस दौरान एडीएम प्रशासन संजय पांडेय ने ग्रामीणों का पक्ष भी सुना। गांव के मेवाराम ने इंस्पेक्टर सिंधौली पर शिवलिंग की जगह मजार बनवाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मेवाराम ने धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने के मामले में 25 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ शिवलिंग तोड़कर मजार बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय ने बताया, सिंधौली क्षेत्र में धार्मिक स्थल को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।