चोपन (मनोज चौबे)
– चोपन थाने का भी किया निरीक्षण, मातहतों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
चोपन।। गुरुवार की सायं नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने चोपन थाने का निरीक्षण किया जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाने में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें थाने की साफ-सफाई, रिकॉर्ड्स की व्यवस्था और शिकायतों का निस्तारण व अन्य जांच शामिल थी।पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।तत्पश्चात नगर में शांति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से नगर में फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनसे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील भी की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह फ्लैग मार्च आगामी त्योहारों और विशेष आयोजनों के मद्देनज़र किया गया है, ताकि नगर में अमन और शांति बनी रहे।उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैनात है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, क्राईम इंस्पेक्टर इरफान अली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।