अनपरा में ऊर्जा जन कल्याण समिति ने ओवरलोड कोयला परिवहन के कारण हाईवे पर लग रहे जाम से निजात दिलाने की मांग की है। समिति ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और खराब वाहनों की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम…
अनपरा,संवाददाता। विद्युत गृहों-खदानों से मानक की धज्जियां उड़ा हो रहे राख-कोयला परिवहन से हाइवे पर लग रहे भयंकर जाम के हालात से तत्काल निजात दिलाने की मांग ऊर्जांचल जन कल्याण समिति ने समाज कल्याण मंत्री ,जिलाधिकारी,और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप की है। अध्यक्ष आरडी सिंह,महामंत्री केसी जैन ने गुुरुवार को ज्ञापन सौंप आरोप लगाया कि ओवरलोड राख-कोयला वाहन हाइवे पर खराब और दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ-दस घंटे का जाम लग रहा है। । खराब वाहनों को सड़क से हटाने और जाम खत्म कराने की कोई ठोस व्यवस्था नही है जिससे शक्तिनगर से हाथीनाला तक महज 70 किमी दूरी तय करने में आठ घंटे से अधिक लग रहे है। एम्बुलेंस में मरीज तक वाराणसी नही पहुंच पा रहे है। इसे देखते हुए फोरलेन निर्माण तक राख परिवहन स्थगित किया जाये। इस बाबत राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड ने बताया कि समस्या के निस्तारण के लिए गम्भीर प्रयास जारी है।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को कहा गया है। जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह ने बताया कि समस्या के निस्तारण के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं एनटीपीसी सहित अन्य विद्युत घरों के प्रबंधको को निर्धारित क्षमता से अधिक राख- कोयले परिवहन न होने देने की कड़ी हिदायत दी गयी है। औड़ी-शक्तिनगर हाइवे की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि शीघ्र बिजली-कोयला परियोजना प्रबन्धन की बैठक कर समस्या का हल निकाला जायेगा। परिवहन विभाग को ओवर लोडिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिये जा चुके है। प्रतिनिधि मंडल में बागवानी बोर्ड निदेशक जगदीश बैसवार, ओ पी मालवीय, संरक्षक आर जी खंडेलवाल और अतुल शाह आदि शामिल रहे।
औड़ी-हाथीनाला के मध्य नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण को लेकर राज्यमंत्री संजीव सिंह गौड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलेगा। राज्यमंत्री ने बताया कि केन्द्रीयमंत्री से समय मांगा जा चुका है। चौड़ीकरण पर शीघ्र कार्रवाई शुरू कराने का प्रयास होगा।