यूपी के बहराइच में अभी भी भेड़िए की दहशत फैली है। साथ ही अब प्रदेश के कई जिलों में सियार भी लोगों पर हमला बोल रहा है। बाराबंकी जिले के अजमलपट्टी गांव में गुरुवार सुबह सियार ने विस्तर पर सो रहे एक बच्चे पर हमला बोल दिया। गांव में सुबह ब्रेड बेचने आए युवक को भी सियार ने नहीं छोड़ा। सियार ने उसे भी घायल कर दिया। सूचना फैलते ही ग्रामीणों में जंगली जानवर को लेकर दहशत व्याप्त हो गई। सूचना पर हरख रेंज के वन विभाग की टीम ने जगंल व खेतों में कांबिंग की। उनके मुताबिक पागल सियार हमला से जख्मी है।
अमेठी जनपद के इंहौना थाना क्षेत्र के गांव अकबर फरसते गांव निवासी मरियम पत्नी शफीक पिछले एक महीना से अपने मायके ग्राम अजमल पट्टी में सुबरतन के यहां ही रह रही थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह बेटे मोहम्मद शाहवाज (2) साथ टीनशेड नीचे बरामदे में सो रही थी। इसी दौरान एक जंगली जानवर ने आकर मरियम को नोच लिया। इस पर वह चीखने चिल्लाने लगी।
ग्रामीण भी एकत्र हो गए तो मरियम ने बताया कि कुत्ते की तरह का कोई जानवर था। इस घटना के कुछ ही मिनट बाद यहां से करीब पांच सौ मीटर दूर गुमटी पर ब्रेड बेचने आए क्षेत्र के मोहनपुरवा मजरे अजमलपट्टी गांव निवासी साफिक (35) पुत्र लियाकत अली पर जंगली जानवर ने हमला किया और उसके पैर में नोच लिया। वह साइकिल समेत गिर पड़ा और जोर जोर से सियार आया, सियार आया चिल्लाने लगा। वहां भी ग्रामीण पहुंचे।
सूचना पर हरख रेंजर प्रदीप सिंह व वनरक्षक अनिल तिवारी गांव जगंलों व खेतों में कांबिग की। उनके मुताबिक सियार के पगचिन्ह मिले है। उन्होने बताया पागल सियार है। उधर, गांव में लोगों में सियार को लेकर काफी दहशत दिखी। लोगों ने खासतौर से बच्चों को घरों में कैद कर लिया। दोपहर बाद खेतों की ओर गए किसान भी झुण्ड बनाकर हाथों में लाठी-ड़डों लेकर ही निकले।