रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। रिहन्द बांध के कैचमेंट एरिया छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से लगातार आ रहे पानी को देखते हुए बांध के 9 फाटक खोल दिए गए हैं, सभी फाटकों को 15-15 फीट खोलकर पानी निकाला जा रहा है जिससे बांध के आसपास लगभग 1 किलोमीटर तक फुहारा पड़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग बांध के खुले फाटकों को देखने पहुंच रहे हैं।बांध का जलस्तर सुबह 10 बजे तक 871.3 फीट पर पहुंचा है।बुधवार को बांध के सात फाटक 10-10 फीट तक खोल दिए गए थे।इसके बावजूद बांध का जलस्तर ज्यादा नीचे नहीं जा रहा था इसे देखते हुए रात में ही सभी फाटकों को 5-5 फीट और बढ़ाकर खोल दिया गया।वही बांध का जलस्तर कम ना होता देखकर गुरुवार की सुबह 10 बजे दो और फाटक खोल दिए गए।बांध पर बनी 6 टरबाइन को चलाकर लगभग 17500 क्यूसेक पानी निकल रहा है और 300 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन हो रहा है।इसके अलावा 9 फाटक को 15-15 फीट खोलकर कुल लगभग 72 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।