अनपरा में एनटीपीसी विंध्याचल ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणि कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और वृक्षारोपण…
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल मे स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत मंगलवार को नगर अनुरक्षण परिसर में स्वच्छता शपथ एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दो सप्ताह तक चलने वाले इस स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ कार्यकारी निदेशक विंध्याचल ई सत्य फणि कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिला कर किया। कार्यकारी निदेशक एवं अन्य अधिकारियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवंअनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(मेंटीनेंस एवं एडीएम) आशुतोष सत्पथी, महाप्रबंधक(हरित रसायन) सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) डी केअग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(नगर अनुरक्षण) अतुल माखेडकर, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेशअरोड़ा एवं सभी वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ-साथ सभी कर्मचारियों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।