एनटीपीसी विंध्याचल की एलक्यूसी टीम प्रगति चक्र ने गुवाहाटी में आयोजित चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (सीसीक्यूसी) 2024 में उत्कृष्ट केस स्टडी प्रस्तुति के लिए गोल्ड अवार्ड जीता। विवेक सिंह के…
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल की एलक्यूसी टीम प्रगति चक्र ने चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (सीसीक्यूसी) 2024 में अपनी उत्कृष्ट केस स्टडी प्रस्तुति के लिए प्रतिष्ठित गोल्ड अवार्ड जीता है। क्यूएफसीआई दुर्गापुर चैप्टर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम गुवाहाटी में हुआ,
जहां प्रगति चक्र ने मूल्यांकनकर्ताओं को उनके अभिनव दृष्टिकोण और गुणवत्ता प्रबंधन में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता से प्रभावित किया। विवेक सिंह के नेतृत्व में प्रगति चक्र टीम में सदस्य राजेंद्र मीना, पवन कुमार, अजय कुमार गौतम और रवि भारंग शामिल रहे। एनटीपीसी विंध्याचल की एलक्यूसी टीम रसायनम को 8वें वार्षिक चैप्टर कन्वेंशन
सीसीक्यूसी 2024 (क्यूसीएफआई – हैदराबाद चैप्टर) में हाई टर्बीडीटी प्रॉबलम ऑफ क्लेरिफाइड वॉटर एट पीटी प्लांट स्टेज-दो में अपनी उत्कृष्ट केस स्टडी प्रस्तुति के लिए प्रतिष्ठित गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया। योगेश कुमार के नेतृत्व में रसायनम टीम में फेसिलिटेटर डॉ. विपिन कुमार उपाध्याय, सदस्य-डॉ. सुपर्णा पॉल, काजल गजानन अंबेडकर और प्रदीप कुमार शाह शामिल रहे। कार्यकरी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने टीम विंध्याचल इन उपलब्धियों पर बधाई दी है।