पोको के नए टैब का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. आखिरकार अब कंपनी ने भारत में POCO Pad लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. पोको इंडिया के हिमांशु टंडन ने बताया है कि पोको का पहला टैबलेट 23 अगस्त को देश में लॉन्च किया जाएगा और इसे ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा. पोको का ये टैबलेट मई में ग्लोबली पेश कर दिया गया था, जिसकी वजह से इसकी कीमत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इस टैब को मिड-रेंज प्राइज 330 डॉलर (लगभग 27,000 रुपये) में पेश किया गया है. लेकिन भारत में पोको पैड 5G की कीमत ₹20,000 से कम होने की उम्मीद की जा रही है, जो इसे बजट सेगमेंट ही फिक्स कर देगी, और कीमत हुई तो ये यूजर्स के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बन सकता है.
बता दें कि पोको टैबलेट एक कीबोर्ड और पेन के साथ आता है, जिसे अलग से खरीदा जा सकता है. इसके कीबोर्ड को 80 डॉलर (6,656 रुपये) और पेन की कीमत 60 डॉलर (4,992 रुपये) रखी गई है. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आ सकता है पोको टैब…
POCO पैड 12.1-इंच 120Hz LCD डिस्प्ले के साथ 2.5K रेज़ोलूशन और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें डॉल्बी विजन, एडेप्टिव रीडिंग मोड, TUV रीनलैंड फ़्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आ सकता है. इस टैबलेट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7S जेन 2 चिपसेट के साथ एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ पेश किया जा सकता है.
POCO पैड में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के जरिए 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के तौर पर पोको पैड 5G में आगे और पीछे 8-मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला क्वाड स्पीकर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह
पावर के लिए टैब में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी दी जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट के साथ आएगा.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 12:30 IST