सोनभद्र, संवाददाता। जिले में बारिश के चलते बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई है। कई
सोनभद्र, संवाददाता। जिले में बारिश के चलते बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई है। कई जगहों पर पोल तार व ट्रांसफार्मर गिरने के साथ ही इंसुलेंटर पंचर हो जाने से आधे जिले की बिजली गुल हो गई है। सोमवार की रात से बाधित बिजली आपूर्ति मंगलवार को भी चालू नहीं हो सकी। जिसके चलते लोगों को पेयजल समेत अन्य समस्याओं को लेकर परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा पेड़ गिरने से आवागमन भी बंद हो गया है।
राबर्ट्सगंज नगर के उरमौरा, सिविल लाइन रोड, पकरी, जिला अस्पताल, कलक्ट्रेट परिसर की बिजली गुल हो गई। सोमवार की रात में कई बार आपूर्ति बाधित रही। रात में बिजली बहाल हो गई। लेकिर मंगवलार की सुबह बिजली आपूर्ति बंद हो गई। उरमौरा में रात से ही बिजली गायब है।
लगातार हो रही बारिश से दुबेपुर स्थित विद्युत उप सबस्टेशन पर पानी भर जाने के कारण बिजली 36 घंटे से अधिक समय से बंद है। जिससे सौ से अधिक गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है। पानी निकलने में एक दो दिन का समय और लग सकता है। जिससे लोगों को अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ रहा है। सबसे अधिक पिने के पानी कि समस्या हो रही है।
तेज हवा के कहर से सड़क के किनारे कई जगह बिजली के पोल टूट गए तार जमींदोज हो गए हैं। जिससे सैकड़ों गांवों में बिजली व्यवस्था चरमा गयी है। बिजली के अभाव में पसही सब स्टेशन के सैकड़ों गांव और सब स्टेशन रानीतार क्षेत्र के दर्जनों गांव के उपभोक्ता अंधेरे में गुजर कर रहे है। बिजली कब तक बहाल होगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। बारिश और हवा का यही हाल रहा तो कई दिनों तक बिजली के दर्शन मुश्किल हैं।
मूसलाधार बरसात और तेज हवा के कहर से सड़क सहित घरों व पोल पर दर्जनों पेड़ गिरने से कई जगह बिजली के पोल टूट गए तार जमींदोज हो गए। जिससे सौकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। बिजली के अभाव में म्योरपुर, बभनी, बीजपुर क्षेत्र की लगभग एक लाख आबादी अंधेरे में गुजर कर रही है। बिजली कब तक बहाल होगी इस पर विभागीय अधिकारी कुछ नहीं बता पा रहेहैं। कहा जा रहा है कि बारिश और हवा का यही हाल रहा तो कई दिनों तक बिजली के दर्शन मुश्किल हैं। क्षेत्र के रास पहरी में बंधी के पास ट्रांसफार्मर सहित दो बिजली के पोल गिर गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक मौर्या ने बताया कि पोल के बीच ट्रांसफार्मर लगाया गया था, जो धराशाई हो गया। वहीं तेज और लगातार बारिश से पिछले 36 घंटे से म्योरपुर क्षेत्र के सौ से ज्यादा गांवो में बिजली आपूर्ति बाधित है। इससे लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है।
बभनी ब्लाक क्षेत्र गांवों में पिछले 36 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद हो गए हैं। क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर हो गया है। मोबाइल चार्ज करना, इनवर्टर आदि चार्ज करना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में इन दिनों लगातार बारिश होने तथा तेज हवा के कारण के कई स्थानों पर विशाल पेड़ भी गिर पड़े हैं। इस संबंध में जेई महेश कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर हैं। जिसके कारण आपूर्ति बाधित है। क्षेत्र के ग्रामीण रामलाल, मनमोहन, जयराम, अशोक कुमार, अनिल कुमार, राम प्रसाद आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
स्थानीय क्षेत्र में सोमवार की रात से तेज हवाओं के साथ हो रही चक्रवाती बरसात के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई गांव में जहां सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ है वहीं कच्चे मकान गिरने तथा जल जमाव से लोग परेशान है। घोरावल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 20 घंटे से बंद है। जिससे नागरिक परेशान है। इस संबंध में खंड विद्युत अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तेज बरसात और आंधी के कारण कई जगहों पर विद्युत पोल गिरने और विद्युत लाइन बाधित हो गई है। मौसम साफ होने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।