प्रयागराज के सिविल लाइंस बस अड्डे के बगल की एक बिल्डिंग में स्पा सेंटरों की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जा रहे थे। इन पर पुलिस एक्शन के बाद 15 दिन से फरार चल रहे संचालक गौरव कालिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पुलिस ने बस अड्डे के पास से पकड़ा। पूछताछ में उसने शहर में कई और स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी दी तथा कई लोगों के नाम भी बताए। अब पुलिस इन स्पा सेंटरों के साथ ही इस धंधे शामिल लोगों के बारे में पता लगा रही है।
सिविल लाइंस पुलिस ने 30 अगस्त को बस अड्डे के बगल स्थित बिल्डिंग में जंक्शन, न्यू ग्रीन, पैराडाइज और वेव्स स्पा सेंटर पर छापामारी कर 13 युवतियों समेत 20 लोगों को पकड़ा था। पूछताछ में स्पा संचालक गौरव कालिया, समीर उर्फ सुल्तान उर्फ अबू सुफियान और मैनेजर अनूप का नाम भी आया। पुलिस की छापामारी के बाद तीनों फरार हो गए। सोमवार को जांच अधिकारी एसीपी मनोज सिंह की स्पेशल टीम और सिविल लाइंस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार सरोज ने घेरेबंदी कर वेव्स स्पा सेंटर के संचालक गौरव कालिया निवासी श्रीराम नगर कॉलोनी रानीपुर, महमूरगंज थाना भेलूपुर, जनपद वाराणसी को सिविल लाइंस बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
स्पा संचालक ने झांसी, सतना में काटी फरारी
पुलिस की पूछताछ में गौरव कालिया ने बताया कि मामले में नाम सामने आने के बाद वह झांसी और फिर सतना भाग गया था। पूछताछ में बताया कि करीब साढ़े तीन वर्ष पहले भी उसने विनायक प्लाजा मलदहिया वाराणसी में स्पा सेंटर खोला था। जेल भेजी गई सपना जिसका असली नाम आशा उर्फ रुक्मणि है, उसके साथ वह सेंटर संचालित करती थी। वहां काफी बदनामी हो रही थी, जिस कारण उसे बंद कर दिया। फिर प्रयागराज में हॉट स्टफ चौराहे के पास कोरल स्पा सेंटर खोला लेकिन कम चलने पर एक माह में ही बंद कर दिया। फिर बस अड्डे के बगल स्थित बिल्डिंग में मई में वेव्स नाम से स्पा सेंटर खोला। प्रतिमाह 50 हजार रुपये किराये पर कमरा लिया था।
बिल्डिंग मालिक और कर्मचारियों से होगी पूछताछ
मामले के विवेचक एसीपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिल्डिंग मालिक समेत यहां के कुछ कर्मचारियों को भी पुलिस ने नोटिस दिया है। इनसे पूछताछ कर इनका बयान दर्ज किया जाएगा। नोटिस देकर सभी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। संलिप्तता मिलने पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई होगी।
युगांडा की युवती पर विदेशी अधिनियम के तहत केस
जेल भेजी गई युगांडा की युवती पर वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने पर विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। स्पा संचालक समीर उर्फ सुल्तान उर्फ अबू सुफियान निवासी वाराणसी पर भी इसी धारा में मुकदमा लिखा गया है। उस पर मुकदमा इसलिए लिखा गया है, क्योंकि उसने यह बताई जानते हुए भी छिपाई थी।
होटल संचालन संग प्रॉपर्टी का काम भी करता है गौरव
गौरव कालिया के वाराणसी में दो होटल हैं। एक होटल खुद का है जबकि दूसरा वह लीज पर लेकर चलाता है। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलिंग से भी वह अच्छी कमाई करता है। खूब पैसा कमाने और शानो शौकत की चाहत में वह गलत धंधे में कूद पड़ा। पूछताछ में पुलिस को बताया कि वेव्स स्पा सेंटर के साथ ही ग्रीन स्पा सेंटर में भी आंशिक रूप से पार्टनर है। स्पा सेंटर में हर दिन 25 से 30 ग्राहक आते थे।