रिहन्द डैम का जलस्तर उच्चतम स्तर के करीब पहुँच गया है। हालिया बारिश के कारण जल स्तर 868.3 फीट पर पहुँच गया है। पिछले महीने अधिकतम जल स्तर 869.1 फीट पर पहुँचने पर गेट खोले गए थे। विद्युत प्रबंधन जल…
अनपरा,संवाददाता। रिहन्द डैम के गेट खोलने की एक बार फिर उलटी गिनती शुरू हो गयी है। जलाशय के उच्चतम जलस्तर से महज कुछ ईंच ही कम जलस्तर रह गया है। रिहन्द-ओबरा जलविद्युत गृहों की सभी नौ इकाइयों से पहले पखवाड़े में लगातार औसतन 06 मिलियन यूनिट उत्पादन के बावजूद रिहन्द जलाशय का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। बीते तीन दिन से लगातार कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से चालू माह में पहली बार जलाशय का जलस्तर सोमवार सुबह 868.3 फीट दर्ज किया गया। बीते 28 अगस्त 2024 को साल के अधिकतम 869.1 फीट पहुंचने पर रिहन्द डैम के गेट खुलना शुरू हो गये थे। विद्युत गृह प्रबन्धन और सिस्टम कंट्रोल सूत्रों के मुताबिक जल स्तर पर पैनी निगाह रखी जा रही है। बिजली की खपत में भारी गिरावट केबाद भी दोनों जलविद्युत गृहों की कमोबेश सभी 09 इकाइयों से उत्पादन कर बढ़े जलस्तर का इस्तेमाल किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर ही गेट खोलने का निर्णय लिया जायेगा।