एनसीएल में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उच्च अधिकारियों ने स्वच्छता को अपनाने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली। 16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें…
अनपरा,संवाददाता। एनसीएल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, मुख्यालय स्तर के श्रमिक संघ प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने स्वच्छता को आत्मसात करते हुए अपने परिवार, मोहल्ले, कार्यस्थल को स्वच्छ बनाए रखने के साथ ही दूसरों को भी स्वच्छता हेतु प्रेरित करने की शपथ ली। 16 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2024 तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता विषय पर मनाया जा रहा पखवाड़े में आस-पास के क्षेत्र एवं कार्यस्थल पर साफ-सफाई बनाए रखने हेतु स्वच्छता अभियान, ‘एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण अभियान, पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई और स्वच्छता सिपाहियों का सम्मान, चिन्हित स्थानों की साफ-सफाई जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।