बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद परियोजना के ऑपरेशन विभाग के स्टेज 5 व 6 के आपरेटर व मजदूरों ने छुट्टी व बोनस भुगतान को लेकर सोमवार को स्वागत गेट पर हड़ताल शुरू कर दिया।हड़ताल कर रहे कर्मियों ने बताया कि उनका पिछले आठ महीने का आर बी लिव व बोनस एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा रोक कर रखा गया है जिसका भुगतान नही किया जा रहा है।प्रबंधन द्वारा होली के समय से ही आश्वाशन दिया जा रहा है कि दो महीने में भुगतान हो जाएगा पर अब तक उनका दो महीना नही हुआ जिससे आजिज आकर आज काम बंद कर हम मजदूरों ने हड़ताल किया है।श्रमिको ने एनटीपीसी अधिकारियों पर श्रमिकों के साथ मनमानी का आरोप लगाते हुए बताया कि अगर कोई मजदूर छुट्टी पर जा रहा है तो उसकी जगह पर कोई दूसरा लड़का काम पर नही भेजा जा रहा है जिससे एक आदमी पर वर्क लोड बढ़ जा रहा है।साथ ही समय पर वेतन भुगतान भी नही होता है।उन्होंने बताया कि रिहंद इंजीनियरिंग के ठेकेदार नीरज माहेश्वरी का काम खत्म हुए आठ महीने हो गये है।ठेकेदार का कहना है कि एनटीपीसी अप्रूवल नही दे रही है तो मैं क्या करू।हड़ताल की खबर सुन मौके पर पहुचे एनटीपीसी अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवाया।पीआरओ रोशन कुमार ने कहा श्रमिको को नियम कानून की जानकारी नही है।