बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के सौजन्य से मंदिर परिसर में जल्द शुरू होने जा रहा है गुरुकुल विद्यालय।इसके लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष न्यासकर्ता राजेन्द्र सिंह बघेल के निर्देश पर रविवार दोपहर में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श के पश्चात आगामी दो फरवरी बसंत पंचमी के दिन गुरुकुल विद्यालय के उद्घाटन पर आम सहमति तैयार हुई।विद्यालय में कक्षा 5 पास 10 से 13 वर्ष के छात्र प्रवेश के पात्र होगें।पूर्णरूप से वेद शिक्षा संस्कार ज्ञान पर आधारित निशुल्क होगी।विद्यालय में संस्कृति के ज्ञाता अध्यापक आचार्य के साथ शामिल हो सकते हैं।वेद विद्या आश्रम में मुख्य विषय संस्कृत, सहायक गणित एंव अंग्रजी पर सम्पूर्ण शिक्षा रहेगी जो भारतीय संस्कृति शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त होगी।विद्यापीठ में आचार्य के साथ 5 बालकों की पहले दिन से उपस्थिति अन्य बच्चों और आचार्यो को अलग अलग भोजन की ब्यवस्था के साथ दो तीन सेट गणवेश भी उपलब्ध कराया जाएगा।वाराणसी से आए बैठक में मुख्य रूप से कुरुकुल वेद विद्या ज्ञाता आचार्य टीकाराम रिजाल, आचार्य लक्ष्मीनारायण मिश्र, बिद्याशंकर पांडेय के अलावा अजीरेश्वर धाम ट्रस्ट से राजेन्द्र सिंह बघेल, त्रिभुअन नारायण सिंह, ब्रमजीत सिंह, राजकुमार सिंह, अशोक कुमार चौरसिया, श्यामसुंदर जायसवाल, गणेश शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कृष्णानन्द गुप्ता, राजेश जायसवाल मौजूद थे।