CGBSE Class 12th Supplementary result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन भी स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और कैपचा कोड डालना होगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा बारहवीं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 23 जुलाई से 12 अगस्त, 2024 तक कराया गया था। इस परीक्षा को पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर एक सब्जेक्ट में और सभी सब्जेक्ट को मिलाकर कुल प्रतिशत कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। आपको बता दें कि जो स्टूडेंट्स यह परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें 2025 बोर्ड की परीक्षाओं को फिर से देना होगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा रिजल्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर “exam results” सेक्शन में जाकर “students corner” टैब पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको दिए गए लिंक “Higher Secondary Supplementary exam results 2024” पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपको अपना रोल नंबर और कैपचा कोड डालकर लॉग इन करना होगा।
5. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
6. अब आप अपने रिजल्ट को ध्यान से चेक कीजिए और उसे डाउनलोड कर लीजिए।
7. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट में लिखी इन सभी जानकारियों को जरूर चेक करें-
1. स्टूडेंट का नाम
2. स्टूडेंट रोल नंबर
3. इनरोलमेंट नंबर
4. स्टूडेंट जन्म तारीख
5. स्कूल कोड/नाम
6. पिता का नाम/माता का नाम
7. कुल मार्क्स
8. रिजल्ट स्टेट्स
ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।