Apple का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 आज यानी कि 16 सितंबर से भारत में लॉन्च किया जा रहा है. इस नए अपडेट से iPhone यूज़र्स को कई खास अपग्रेड और एक्सपीरिएंस मिलेगा. साथ ही नए ओएस अपडेट में पहले से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है. इसमें कस्टमाइज़ होम स्क्रीन, अपडेटेड फोटो ऐप, सफारी में बदलाव जैसे कई फीचर दिए जाएंगे.
iOS 18 में प्राइवेसी फीचर्स को बढ़ाया गया है. इसमें फेस आईडी या टच आईडी से ऐप्स को लॉक किया जा सकेगा, और यहां तक कि ऐप्स को होम स्क्रीन से पूरी तरह हाइड भी किया जा सकेगा. पहली बार, ऐप्स को पूरे कॉन्टैक्ट लिस्ट के बजाय चुनिंदा कॉन्टैक्ट तक एक्सेस दिया जा सकता है, जिससे डेटा शेयरिंग पर ज्यादा कंट्रोल किया जा सकेगा.
iOS 18 में कस्टमाइज़ कंट्रोल दिया जाएगा, जिससे यूज़र्स थर्ड-पार्टी ऐप ज्यादा कंट्रोल रख सकेंगे. इसके अलावा नए अपडेट में फोटो ऐप में इवेंट-इवेंट बेस्ड इंटरफेस दिया जाएगा और यूज़र्स को ये सुविधा मिलेगी कि वह फोटो से चीजों को आसानी से हटा सकें, जिसके लिए क्लीन अप टूल जैसे टूल का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
iOS 18 में अपग्रेड करने से पहले, ये जरूर देख लें कि आपके डिवाइस में पर्याप्त स्टोरेज हो. जगह खाली करने के लिए इस्तेमाल न होने वाली ऐप्स को हटा सकते हैं.
ये काम जरूर कर लें…
किसी भी बड़े सिस्टम अपडेट से पहले एक जरूरी चीज़ करना बिलकुल न भूलें, और वो है iPhone का बैकअप लेना. इंस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान कुछ गड़बड़ी होने से आपका सारा डेटा खत्म हो सकता है.
अपडेट उपलब्ध होने के बाद आप अपने डिवाइस को वाईफाई से कनेक्ट करें. सुनिश्चित करें कि कनेक्टिविटी खराब न हो. इसी तरह, सुनिश्चित करें कि आपका iPhone पूरी तरह चार्ज है. बैटरी कम होगी और बीच में डिस्चार्ज हो जाए ये इससे बड़ी गड़बड़ी हो सकती है.
इन फोन के साथ चलेगा iOS 18
-आईफोन 16, आईफोन 16 Plus, आईफोन 16 Pro, आईफोन 16 Pro Max.
-आईफोन 15, आईफोन 15 Plus, आईफोन 15 Pro, आईफोन 15 Pro Max.
-आईफोन 14, आईफोन 14 Plus, आईफोन 14 Pro, आईफोन 14 Pro Max.
-आईफोन 13, आईफोन 13 mini, आईफोन 13 Pro, आईफोन 13 Pro Max.
-आईफोन 12, आईफोन 12 mini, आईफोन 12 Pro, आईफोन 12 Pro Max.
-आईफोन 11, आईफोन 11 Pro, आईफोन 11 Pro Max.
-आईफोन SE (2nd generation), आईफोन SE (3rd generation).
Tags: Apple Latest Phone
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 14:52 IST