Jammu-Kashmir High Court Jobs: श्रीनगर में स्थित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट की ओर से कई पदों पर वैकेंसी जारी की गयी है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जम्मू और कश्मीर के रहने वाले स्थानीय उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। योग्य कैंडीडेट्स जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट jkhighcourt.nic.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-
जरूरी तारीखें
इस भर्ती के इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 1 अक्टूबर, 2024 तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 283 रिक्तियों को भरा जाएगा। हाई कोर्ट अपनी आवश्यकता अनुसार वैकेंसी की संख्या घटा या बढ़ा सकता है।
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर असिस्टेंट- 207 पद
स्टेनो टाइपिस्ट- 71 पद
सिस्टम ऑफिसर- 1 पद
सिस्टम असिस्टेंट- 4 पद
आयु सीमा
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं, ओपन मेरिट उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष, रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 43 वर्ष, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष, एक्स सर्विसमैन के लिए 48 वर्ष, सरकारी उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा तय की गयी है।
शैक्षिक योग्यता
जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्युटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स भी होना चाहिए। अन्य पदों की योग्यता जानने के लिए आप नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवेदन शुल्क
जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट में विभिन्न पदों पर अप्लाई करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे।
कैसे करें अप्लाई?
आधिकारिक वेबसाइट jkhighcourt.nic.in पर जाएं
होमपेज पर जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
फॉर्म सबमिट करें
भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें