बरेली में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पुराना शहर से निकलने वाले जुलूस को लेकर एक बार फिर विवाद बन गया है। शनिवार देर रात तक लगातार पुलिस और मुस्लिम समुदाय से जुड़े जिम्मेदार लोग बातचीत कर रहे हैं। मसले का हल अभी तक नहीं हुआ है। मामला रास्ते से जुलूस निकालने को लेकर बना हुआ है। पुराना शहर से निकलने वाले जुलुस-ए-मोहम्म्दी निकलाने के दौरान बीते साल मीरा की पैठ पर रास्ते को लेकर विवाद बना हुआ है। दरगाह आला हजरत, इत्तेहादुल मुस्लिमीन समेत तमाम अंजुमनों के जिम्मेदार शनिवार देर रात थाना बारादरी ओर अन्य जगहों पर बातचीत कर रहे हैं।
इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महासचिव अंजुम शमीम ने बताया कि पुलिस अधिकारियों से बातचीत लगातार की गई। मामला जगतपुर चौराहा होते हुए पास की गली है ये करीब 22 अंजुमनों का परंपरागत रास्ता है। पिछले साल इस रास्ते पर कुछ लोगों ने विरोध किया था। लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है और उन अंजुमनों के लिए कोई नया रास्ता भी प्रशासन अभी तक तय नहीं कर पाया है। इसको देखते हुए दरगाह आला हजरत के जिम्मेदारों ने एलान किया है कि जब तक अंजुमनों को परंपरागत रास्ता जुलूस में शामिल होने के लिए नहीं दिया जाता तब तक ना पुराने शहर का जुलूस निकाला जाएगा ना ही सोमवार को नये शहर का जुलूस निकालेंगे। फिलहाल अभी बातचीत जारी है। जुलूस वाली अंजुमनों को फिलहाल रोक दिया है।