जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी ने भी दांव आजमाया है। इसको लेकर सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। सपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है जो सपा के लिए वोट मांगेंगे। इस सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सात सांसद, दो राष्ट्रीय सचिव और एक विधायक तक को शामिल किया गया है, लेकिन चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम गायब है। शिवपाल का नाम गायब होने को लेकर एक बार फिर सियासी महकमे में हलचल पैदा हो गई।
समाजवादी पार्टी ने जिन 20 स्टार प्रचारकों को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है उनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, सांसद अवधेश प्रसाद, सांसद धर्मेन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद जावेद अली, सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद इकरा हसन, सांसद प्रिया सरोज, सांसद पुष्पेंद्र सरोज, विधायक कमाल अख्तर, विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव राम आसर विश्वकर्मा और आकिल मुर्तजा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फरूख सियर, जम्मू एवं कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष जिलालाल वर्मा, जम्मू-कश्मीर खालिद तुफैल डार, जम्मू-कश्मीर महासचिव फैयाज अहमद भट्ट, जम्मू-ककश्मीर प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय अबरोल और जम्मू कश्मीर समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम का नाम शामिल है।