वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। रायपुर थाना क्षेत्र के बिछिया गांव में तालाब में डूबने से
वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। रायपुर थाना क्षेत्र के बिछिया गांव में तालाब में डूबने से आठ वर्षीय छात्र की मौत हो गई। वह शनिवार की शाम से लापता था। रविवार को उसका शव गांव में स्थित तालाब में मिला।
चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव निवासी आठ वर्षीय बाबूनंदन पुत्र सोनू अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई करता था। वह बिछिया प्राथमिक विद्यालय कक्षा दो का छात्र था। शनिवार की शाम को वह घर से निकला। काफी देर तक जब वह घर नहीं आया तो देर शाम को परिजनों को उसकी चिंता होने लगी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी रात में उसका कहीं पता नहीं चला। रविवार की सुबह जब परिजन उसकी तलाश करते हुए गांव में कूछ दूर पर स्थित तालाब के पास पहुंचे तो तालाब के पास उसका कपड़ा पड़ा मिला। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने तालाब में उसकी तलाश शुरु की। कुछ देर तलाशने के बाद तालाब में ही उसका शव मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।