यूपी के कई जिले इन दिनों बाढ़ की स्थितियों का सामना कर रहे हैं। इस बीच उरई से पुलिस की अलग छवि पेश करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां बाढ़ से घिरे एक गांव में अचानक एक बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई तो उन्हें बचाने के लिए यूपी पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। पुलिस सूचना मिलते ही नाव से गांव में पहुंची। बुजुर्ग को रेस्क्यू कर नाव से बाढ़ क्षेत्र के बाहर पहुंचाया गया। पुलिस ने उन्हें रामपुरा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है। बुजुर्ग के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके परिवारीजनों ने राहत की सांस ली।
उरई में पहुज और यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इस वजह से रामपुरा थाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने रामपुरा थाना क्षेत्र के नरोल, किशनपुरा , कर्रा, जायगा, निनावली जागीर के निचले हिस्से में रहने वाले ग्रामीणों को ऊंचाई के स्थान पर शिफ्ट करा दिया है। इस दौरान किशनपुरा गांव के रहने वाले राजकुमार (उम्र 60 वर्ष) की तबीयत अचानक खराब हो गई। लेकिन चारों तरफ पानी होने की वजह से सड़क के मार्ग से अस्पताल ले जाना मुश्किल हो रहा था।
ग्रामीणों ने इस बारे में थाना रामपुरा को सूचित किया तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। एसओ रामपुरा योगेंद्र पटेल अपनी टीम के साथ नाव के जरिए किशनपुरा गांव गए। बीमार बुजुर्ग को नाव से रेस्क्यू कर सीएचसी रामपुरा में भर्ती कराया गया। अस्पताल में तुरंत इलाज मिलने से बुजुर्ग की हालत में अब सुधार नज़र आ रहा है।