अलीगढ़ के अकराबाद से अपहृत पॉलिटेक्निक के छात्र ने खुद के ही अपहरण की साजिश रची थी। अपने दोस्त से ही मोबाइल से वीडियो बनवाकर पिता के मोबाइल पर भेजी थी। ऑनलाइन जुए में एक लाख रुपए हारने पर फिरौती के लिए अपहरण का नाटक किया था।
अलीगढ़ के अकराबाद से अपहृत पॉलिटेक्निक के छात्र ने खुद के ही अपहरण की साजिश रची थी। अपने दोस्त से ही मोबाइल से वीडियो बनवाकर पिता के मोबाइल पर भेजी थी। ऑनलाइन जुए में एक लाख रुपए हारने पर फिरौती के लिए अपहरण का नाटक किया था। देर रात पुलिस ने छात्र को बरामद कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। गांव केलनपुर निवासी राकेश कुमार किसान हैं। उनका छोटा बेटा पीलीभीत से पॉलिटेक्निक तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। वह बीते रविवार को ही गांव आया था।
शुक्रवार की शाम वह घर से अपने दोस्त के साथ कस्बे में दवा लेने आया था। इसके बाद बाइक को कस्बे में ही छोड़कर लापता हो गया। रात को पिता के मोबाइल पर हाथ-पैर बंधी वीडियो भेजकर एक लाख रुपए फिरौती की मांग कर दी थी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अपहण का मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर सूचना मिलते ही एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। सर्विलांस समेत पुलिस टीम तलाश में लग गई। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर देर रात रोरावर के इन्द्रानगर से छात्र अंकित को बरामद कर लिया।
फोन को वाईफाई से कर लिया था कनेक्टपुलिस के अनुसार आरोपी छात्र अपने दोस्त के मामा के यहां आ गया था। यहां दोस्त से ही खुद वीडियो बनवाया था। इसके बाद फोन को फ्लाइट मोड पर कर वाईफाई से कनेक्ट कर लिया। जिससे लोकेशन ट्रेस नहीं हो सके। सर्विलांस टीम को आखिरी बार फोन बंद होने की लोकेशन यहीं की मिली थी। दोस्त का नंबर ट्रेस किया तो उसकी भी लोकेशन इन्द्रानगर की निकली। इस पर पुलिस का माथा ठनक गया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी और उसके दोस्त को बरामद कर लिया।
ऑनलाइन जुए में हार गया था एक लाख
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन कलर ट्रेड्रिंग गेम खेलता था। जिसमें वह जुए में कॉलेज की फीस समेत एक लाख रुपए हार गया था। रुपए चुकता करने के लिए उसने अपहरणकानाटकरचाथा।
दोनों पर धोखाधड़ी का मुकदमा
छात्र के अपहरण होने के बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। अब इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा धोखाधड़ी व साजिश रचने की धाराओं में तरमीम कर लिया है। दोनों को शांतिभंग में पाबंद किया गया है।
पांच बार में पिता ने 39 हजार रुपए किए ट्रांसफर
आरोपी ने पिता के फोन पर वीडियो भेजकर एक लाख रुपए की फिरौती की मांग की तो परिजनों ने रुपए न होने का हवाला दिया था। बाद में 50 हजार रुपए तक डील हो गई। पिता ने चार-बार में 39 हजार रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
पापा मुझे बदमाशों ने छोड़ दिया,आप ले जाओ
खाते में रुपए ट्रांसफर होते ही आरोपी ने पिता के मोबाइल पर फोन किया पापा बदमाशों ने मुझे छोड़ दिया है। जगह पूछने पर कहा कि उसे जगह पता नहीं हैं,अंधेरा हो रहा है। उधर पुलिस लोकेशन के आधार पर उसे ट्रेस कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने छात्र को दबोच लिया।
सीओ बरला, शुभेन्दु सिंह ने बताया कि जुए में रुपए हारने के बाद छात्र ने खुद ही अपहरण का नाटक रचा था। छात्र और उसके दोस्त को बरामद कर घटना का पर्दाफाश कर दिया गया है।