UPSC Interview Schedule 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आप ने भी यह परीक्षा दी है और आप ने परीक्षा पास कर ली है तो आप अपने इंटरव्यू का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, इंटरव्यू राउंड का आयोजन 7 अक्टूबर, 2024 से लेकर 6 नवंबर, 2024 तक किया जाएगा।
यूपीएससी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयोग ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 30 जुलाई, 2024 को घोषित परीक्षा के परिणामों के आधार पर 7 अक्टूबर, 2024 को इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2024 के लिए इंटरव्यू राउंड (साक्षात्कार) आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2024: इंटरव्यू शेड्यूल चेक कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए इंटरव्यू टैब पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको नए पेज पर इंटरव्यू शेड्यूल पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको “ Engineering Services (Mains) Examination 2024 Interview Schedule ” पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
6. अब आप शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं।
शेड्यूल में 617 उम्मीदवारों के रोल नंबर, तारीख और इंटरव्यू सेशन की जानकारी दी गई है। सुबह के सेशन का रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे है। शाम के सेशन का रिपोर्टिंग समय दोपहर 1 बजे है। बाकी रह गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू शेड्यूल भी जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इंटरव्यू राउंड के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अपना ई- समन लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं।