रिपोर्ट- आशीष त्यागी
बागपत: सनाय एक ऐसी चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है जो कब्ज से राहत दिलाने में मददगार मानी जाती है. माना जाता है कि यह पेट संबंधी समस्याओं को ठीक करने और वजन कम करने में बहुत ही लाभकारी है. इसके इस्तेमाल से बाल घने और चमकदार बनते हैं और इसका इस्तेमाल आंतरिक और बाहरी रूप से किया जाता है.
पेट के लिए फायदेमंद
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि सनाय का बीज एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है जिसको बाजार में आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल आंतरिक और बाहरी रूप से किया जाता है. इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल पेट संबंधित बीमारियों में किया जाता है क्योंकि यह पेट के कीड़ों को खत्म करता है और पेट के कब्ज को दूर करने का काम करता है और भूख बढ़ाने के साथ-साथ शरीर को ताकत देने का भी काम करता है.
बालों के लिए उपयोगी
इसका इस्तेमाल बालों को घने और चमकदार बनाने में होता है. यह बालों की सभी समस्याओं को तेजी से ठीक करता है. यह पाइल्स की समस्या में भी राहत पहुंचाने का काम करता है और यह लीवर संबंधित समस्याओं को भी ठीक करने में बहुत सहायक होता है.
कैसे करें इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल आंतरिक और बाहरी रूप से किया जाता है इसके इस्तेमाल से शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता. इसका इस्तेमाल बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं सभी कर सकते हैं लेकिन, इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से और जरूरी मात्रा में ही करना चाहिए.
डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि सनाय के बीज को चाय में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बीज का चूर्ण बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके बीज का काढ़ा बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसका इस्तेमाल आंतरिक और बाहरी रूप से करने से यह चौंकाने वाले फायदे करता है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 17:54 IST