अनपरा,संवाददाता। कोयला उत्पादन में अग्रणी एनसीएल ने नेट जीरों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
अनपरा,संवाददाता। कोयला उत्पादन में अग्रणी एनसीएल ने नेट जीरों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोलर पावर के उत्पादन में भी रिकार्ड बनाया है। अगस्त माह में एनसीएल ने 7093 प्रतिशत ग्रोथ के साथ अब तक की सर्वाधिक कुल 2376 एमडब्लुएच बिजली पैदा कर कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कम्पनियों में अव्वल स्थान हासिल किया है। बीते साल अगस्त में एनसीएल ने महज 33.3 एमडब्लुएच बिजली का उत्पादन किया था। एनसीएल फिलहाल तेजी से सोलर प्लांट की स्थापना में लगी है और इसके लिए रिहन्द जलाशय में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने का एक एमओयू भी यूपीआरवीयूएनएल के संग किया है। कोल इंडिया में सोलर पावर जनरेशन में एनसीएल(39 प्रतिशत) को छोड़ महज एसईसीएल (36 प्रतिशत) ने ही सोलर पावर जनरेशन और नेट जीरों की दिशा मेें बेहतर प्रगति की है। कोल इंडिया आगामी 2025-26 तक तीन गीगा वाट सौर ऊर्जा उत्पादन की योजना पर कार्यकर रही है जिसमें एनसीएल तेजी से आगे आयी है।