Kidnapping of restaurant manager: लखनऊ के तकरोही स्थित द होस्ट रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने तनख्वाह न मिलने पर मैनेजर का ही अपहरण कर लिया। रेस्टोरेंट मालिक की शिकायत पर इंदिरा नगर कोतवाली पुलिस ने तीन बावर्ची समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कथित अपहर्ताओं ने मैनेजर पर असलहा तानकर दबाव बनाया कि वह अपने बयान में अपहरण की बात न कहे और मर्जी से साथ जाने के लिए बयान दे।
इंदिरा नगर सेक्टर-18 निवासी संतोष कुमार के तकरोही स्थित द होस्ट रेस्टोरेंट में सीतापुर रेउसा निवासी विनय दीक्षित मैनेजर हैं। संतोष कुमार शहर से बाहर गए थे। मैनेजर विनय दीक्षित रेस्टोरेंट में थे। संतोष लौटे तो मैनेजर रेस्टोरेंट में नहीं मिले। बावर्ची भी गायब थे। सीसीटीवी फुटेज देखा तो अपहरण की कहानी सामने आई।
इसको अगवा कर लिया, अब वेतन मिल जाएगा…
संतोष कुमार के मुताबिक बीते बुधवार को बावर्ची रामू गुप्ता, सुनील, लक्ष्मी नारायण और उसकी पत्नी बबली रेस्टोरेंट पहुंचे और मैनेजर से तत्काल वेतन देने के लिए कहा। मैनेजर ने कहा कि रेस्टोरेंट मालिक आ जाएंगे तो वेतन मिल जाएगा। इस पर आरोपित बात करने के बहाने मैनेजर को बाहर ले आए। वहां बावर्चियों के दो अन्य साथी बाइक लेकर मौजूद थे। इन लोगों ने मारपीट कर विनय को अगवा कर लिया। अपहर्ता आपस में बात कर रहे थे कि मैनेजर को अगवा कर लिया है तो अब वेतन भी मिल जाएगा।
वेतन मिलने में हुई थी एक दिन की देर
रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि मैनेजर के अगवा किए जाने की जानकारी सीसी फुटेज देखने पर हुई। इसके आधार पर इन्दिरानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। फुटेज में बावर्ची लक्ष्मीनारायण, रामू गुप्ता और सुनील दिखाई पड़े थे। संतोष के मुताबिक 10 तारीख को वह तीनों लोगों को करीब 50 हजार वेतन देते थे। बैंक सर्वर में दिक्कत होने के कारण इस बार एक दिन की देरी हुई थी। इसीलिए आरोपितों ने अपहरण कर लिया।
फुटेज से खुला झूठ, छह को दबोचा रेस्टारेंट और आसपास में लगे कैमरों के सीसी फुटेज खंगालने पर अपहरण की पुष्टि होने से पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसआई ऋषभ शुक्ल ने बताया कि सीतापुर निवासी बावर्ची लक्ष्मीनारायण, उसकी पत्नी बबली, सीतापुर थानगांव निवासी रामू, सुनील गुप्ता, चिनहट हरदासीखेड़ा निवासी विवेक यादव और सोनू को पकड़ा गया। आरोपितों के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।