सोनभद्र, संवाददाता। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य श्रीकृष्ण
सोनभद्र, संवाददाता। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने शुक्रवार को हाजीपुर (बिहार) स्थित पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय में अपर महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उनसे धनबाद मंडल संसदीय समिति धनबाद में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार रांची -चोपन एक्सप्रेस ट्रेन का रूट विस्तार सिंगरौली एवं शक्तिनगर तक करने आदि कोल कर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि चोपन में निर्मित वाशिंग लाइन पिट लाइन, सिक लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा उसकी टेस्टिंग भी हो गई है। लेकिन रेलवे की तरफ से इतनी बड़ी धनराशि लगभग 15 करोड़ रूपए खर्च करने के बावजूद चोपन रेलवे स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के रूप में उपयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि सिंगरौली से चलने वाली सिंगरौली-भोपाल एवं सिंगरौली- निजामुद्दीन ट्रेन का रूट विस्तार चोपन स्टेशन तक किया जाय। गरीबों की रेलगाड़ी चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का संचालन मैमू ट्रेन के रूप में किया जाए। लिखित आश्वासन के बावजूद अभी इसका संचालन शुरू नहीं कराया गया है। अनपरा से मिर्चाधूरी रेल मार्ग के खंबा संख्या 168/4 पर अंडरपास का निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराया। जिसकी स्वीकृति वर्ष 2024 -25 में पूर्ण कराये जाने की दी गईं थी।