चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। शुक्रवार को विकास खण्ड सभागार में बाल विकास परियोजना चोपन के पोषण माह के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड़, विशिष्ठ अतिथि ब्लाॅक प्रमुख चोपन लीला गोंड़, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चोपन सुनील सिंह, जिला पंचायत सदस्य जुगैल प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी मण्डल मंत्री धनन्जय कुमार शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति मे सम्पन्न हुयी। कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार यादव सहायक विकास अधिकारी (कृषि) द्वारा किया गया।गोष्ठी में विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में कविता कुशवाहा द्वारा प्रकाश डाला गया।बाल विकास परियोजना अधिकारी चोपन रामचन्द्र सरोज द्वारा विकास खण्ड में संचालित योजनाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह द्वारा पोषण माह सितम्बर 2024 हेतु विभाग द्वारा निर्धारित मुख्य थीम एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट, टाक) वृद्वि निगरानी, बेहतर प्रशासन के लिये प्रद्योगिकी, उपरी आहार एवं पोषण भी पढ़ाई भी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।कार्यक्रम में राज्य मंत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 06 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ द्वारा अपने उद्बोधन में क्षेत्र में बाल विकास विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना के साथ-साथ सबको शुभ कामनाएं प्रेषित की गयी तत्पश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा क्षेत्र को कुपोषण मुक्त कराये जाने के आश्वासन के साथ मुख्य अतिथि की अनुमति से कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी।गोष्ठी के समापन के उपरान्त पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।