बरेली में मीरगंज के मोहल्ला शिवपुरी निवासी लापता युवक की बुधवार रात बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने गला काटने के साथ ही सीने पर भी चाकू से कई प्रहार किए और शव बाग में फेंककर फरार हो गए।
बरेली में मीरगंज के मोहल्ला शिवपुरी निवासी लापता युवक की बुधवार रात बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने गला काटने के साथ ही सीने पर भी चाकू से कई प्रहार किए और शव बाग में फेंककर फरार हो गए। गुरुवार सुबह शव मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 22 वर्षीय शिवम दिवाकर उर्फ कन्हैया बुधवार शाम पांच बजे घर से निकला। देर रात तक शिवम के घर न लौटने पर पिता रामबाबू, छोटे बेटे उमेश और हुरहुरी निवासी भांजे के साथ पूरी रात शिवम को तलाशते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा।
गुरुवार सुबह नगरिया कल्याणपुर क्रॉसिंग के नजदीक बाग में शिवम का शव मिला। सूचना पर सीओ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एसपी साउथ मानुष पारीक और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। शिवम के परिवार वालों ने किसी रंजिश से इनकार किया है लेकिन हत्या को देखकर स्पष्ट है कि हमलावर उसे किसी कीमत पर जीवित नहीं छोड़ना चाहते थे। गर्दन को आधी से ज्यादा काटा गया है और दिल को चोट पहुंचाने के इरादे से उसके आसपास चार प्रहार किए गए हैं।
शिवम का शव पीठ के बल आम के पेड़ के नीचे पड़ा था। हत्यारों ने उनकी गला काटकर हत्या की। धारदार हथियार से उनके सीने पर चार प्रहार किए। कटे गले व सीने के घाव से निकले खून से टीशर्ट खून से भीगी हुई थी। पुलिस की जांच में उसका मोबाइल भी गायब मिला है। उसे सर्विलांस पर लगाकर कॉल डिटेल निकाली जा रही है। संभावना है कि उसे फोन करके घर से बुलाने के बाद हत्या की गई है।
कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके घर से घटनास्थल की ओर के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। अभी सिरौली चौराहे तक उसके जाने की पुष्टि हुई है। एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रेम प्रसंग समेत कई बिंदुओं परजांचचलरहीहै।
घर से बुलाने के घंटे भर बाद ही कर दी हत्या
शिवम की हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई। पिता ने पुलिस को बताया कि शाम पांच बजे शिवम घर से निकला था। कुछ देर बाद मां प्रेमवती ने फोन किया तो उसने थोड़ी देर में आने की बात कही। शाम करीब छह बजे उसके पिता ने कॉल किया तो दो बार घंटी बजी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
दो से ज्यादा लोगों ने मिलकर की वारदात
हत्यारों ने शिवम की हत्या बेरहमी से की और उसका आधे से ज्यादा गला रेत दिया। हत्यारों ने उनके सीने पर भी चार जख्म मिले हैं। जिस तरह उसका गला काटा गया है, स्पष्ट है कि कम से कम दो लोगों ने उसे मतबूती से पकड़ा और फिर गला काट दिया। इसी वजह से वारदात में दो से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
तीन दिन पहले से चल रही थी रिश्ते की बात
किसान रामबाबू के दो पुत्र और दो पुत्रियों में शिवम सबसे बड़ा था। कक्षा आठ के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी। वह पिता का हाथ भी बंटाता था। तीन दिन पहले उसके रिश्ते की बात चली थी। जवान बेटे का रक्त रंजित शव देखकर पिता बेसुध होकर लाइन किनारे गिर गए। लोगों ने उनको उठाकर ढांढस बंधाया। मां प्रेमवती व बुआ दहाड़े मार करबिलखरहीथीं।