डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। गुरमुरा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में 2024 -25 नए शैक्षणिक सत्र का गुटुवार को सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सदर विधायक भुपेश चौबे, जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार उपश्रमायुक्त पिपरी अरुण कुमार सिंह समेत अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया।उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री वर्चुअल शुभारंभ का सीधा प्रसारण एलईडी टीवी पर देखा।इस अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया।छात्रों में स्कूल बैग का भी वितरण किया गया।मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि प्रतिभा कहीं भी पैदा हो सकती है।बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है।गरीबों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रस्तावित 57 विद्यालय खुलने जा रहे हैं।चरणबद्ध तरीके से न्याय पंचायत स्तर तक ऐसे विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा।सदर विधायक श्री चौबे ने कहा कि यह विद्यालय हम सबको गौरवनित महसूस कर रहा है।शासन प्रशासन व शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि यह विद्यालय निरंतर ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है।विद्यालय में आवश्यक जरूरत को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन के साथ वार्ता होती रहती है।प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अच्छी शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की।सत्यमेव जयते का नारे को श्रममेव जयते में चरितार्थ करने का कार्य मुख्यमंत्री योगी ने किया है।जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि यह विद्यालय अनुशासन के साथ बच्चों की शिक्षा को निरंतर आगे बढ़ाने में सहायक है।विद्यालय में जिन व्यवस्थाओं की कमी है उसे जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने प्रत्येक कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से रहन-सहन पठन-पाठन भोजन इत्यादि की जानकारी ली। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके मंडल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक साहब सिंह व जेपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे रोहित यादव, ओबरा उप जिलाधिकारी विवेक कुमार सिंह, सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, उप प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
समस्याओं से लोगों ने कराया अवगत
अटल आवासीय विद्यालय में पठन-पाठन व संचालन का कार्य होते एक वर्ष से अधिक का समय बीत गया लेकिन अभी तक विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ रूप से नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं समेत वहां के शिक्षकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने बताया कि विद्यालय में विद्युत सप्लाई का हाल बेहाल है।अधिकतर समय विद्युत आपूर्ति 16 से 18 घंटे तक ठप रहती है।