यूपी में प्रयागराज के टैगोर टाउन स्थित एक कोचिंग संचालक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रंगदारी न देने पर पहले मांगी रकम बढ़ाकर एक करोड़ मांगी है। साथ ही इस बार न देने पर कोचिंग जलाने और संचालक को जान से मारने की धमकी भी दी है। कोचिंग संचालक ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की। यूपी पुलिस ने तहरीर के आधार पर जार्जटाउन पुलिस राहुल सिंह परिहार, बादल सिंह, प्रवीण शुक्ला, सौरभ तिवारी और 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
बुलंदशहर में कौंदू, बंचावली निवासी विवेक कुमार टैगोर टाउन में एक कोचिंग संस्थान चलाते हैं। विवेक ने तहरीर दी है कि चार सितंबर की शाम कुछ अराजकतत्व संस्थान में आए और कर्मचारियों से गालीगलौच करते हुए 50 लाख रुपये एक सप्ताह के अंदर देने को कहा। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारियों के बताने पर विवेक ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन मंगलवार की शाम राहुल सिंह परिहार, बादल सिंह, प्रवीण शुक्ला, सौरभ तिवारी आए। उनसे बात शुरू ही हुई थी कि गाली गलौच करते हुए धमकाने लगे।
हाईवे पर मिली महिला की सिर कुचली नग्न लाश, हत्या या हादसे के बीच उलझी पुलिस
आरोपियों ने कहा कि एक सप्ताह में 50 लाख रुपये देने को कहा था। नहीं दिए तो अब 1 करोड़ रुपये दे अन्यथा जान से मार देंगे। एक आरोपी ने कहा कि पेट्रोल की केन लेकर आओ अभी आग लगाओ। इससे कोचिंग संचालक डर गए। वह आरोपियों से कुछ वक्त देने की मांग करने लगे। एक आरोपी ने बैट से हमला करने का प्रयास किया। आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
वहीं कोचिंग संचालक ने एक्स पर पूरी जानकारी पोस्ट करते हुए बताया कि कैसे उनके कोचिंग में घुसकर रंगदारी की मांग की गई है और उन्हें काटकर गंगा में बहाने की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले हैं। उन्होंने डरकर पुलिस को इसकी जानकारी दी है। उनका साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में कोचिंग के अंदर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी शेयर की है।