ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय राम मंदिर कालोनी में सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर बुधवार की शाम नगर पंचायत कर्मियों ने जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण हटवा दिया गया। लेकिन कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने नपं कर्मियों के साथ वाद विवाद करने के साथ ही गाली गलौज देते हुए पत्थर बाजी एवं मारपीट भी किया। जिसमें नगर पंचायत के सुपर वाइजर जितेंद्र शुक्ल घायल हो गए।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि राम मंदिर कालोनी स्थित सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद अतिक्रमण नही हटाने पर जेसीबी मशीन के साथ नगर पंचायत कर्मियों को भेजकर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान अतिक्रमण कारियों ने अतिक्रमण हटाते समय नगर पंचायत कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए पथराव करने लगे। जिससे मौके पर मौजूद नगर पंचायत कर्मियों में अफरातफरी मच गयी। इसके बावजूद नगर पंचायत कर्मियों ने सार्वजनिक जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन चलाकर गिरा दिया। कहा कि नगर पंचायत कर्मियों से गाली गलौज, वाद विवाद और पथराव कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई जा रही है। ईओ मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि घायल कर्मी के हाथ में फ्रैक्चर की संभावना लग रही है। घायल को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।