Job Fair, Bihar: बिहार के बक्सर में सिक्युरिटी जवान और सुपरवाइजर भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती कैंप की तारीखें और जगह को पहले ही निर्धारित कर लिया गया है। इच्छुक कैंडिडेट 21 सितंबर तक भर्ती कैंप में जा सकते हैं।
पहला सिक्युरिटी जवान रोजगार मेला का आयोजन 10 सितंबर को राजपुर ब्लॉक कैंपस में किया गया था। 11 सितंबर को इसका आयोजन चौसा ब्लॉक में किया गया था। कल 12 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन ईटाढ़ी में किया जाएगा। 13 सितंबर को संयुक्त श्रम भवन, आईटी परिसर में आयोजित किया जाएगा। 14 सितंबर को डुमरांव, 17 सितंबर को नावानगर, 18 सितंबर को ब्रह्मपुर, 19 सितंबर को केसठ, 20 सितंबर को चौगाईं और 21 सितंबर को सिमरी ब्लॉक परिसर में भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा।
संबंधित ब्लॉक के बीडीओ से अनुमति लेने के बाद ही शिविर में उम्मीदवारों का चयन सिक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड (एसआईएस) की मापदंड के अनुसार की जाएगी। जिसमें चयनित उम्मीदवारों को एक महीने का आवासीय ट्रेनिंग और किट मैटेरियल दिया जाएगा। जिसका खर्चा उम्मीदवारों को ही देना होगा।
जिला नियोजनालय निजी नियोजकों एवं उम्मीदवारों के बीच समन्वय (कॉर्डिनेटर) एवं सहयोग की भूमिका ही निभाएगा। उम्मीदवारों का चयन प्राइवेट कंपनी के मापदंड के आधार पर ही किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने साथ भर्ती कैंप में आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर जाना होगा।