मधुपुर, हिन्दुस्तान संवाद। करमा ब्लाक के मुधुपुर बाजार में वाराणसी-शक्तिनगर की पटरी पर कूड़ा फेंके जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कूडे़ से उठ रही दुर्गंध से आसपास के रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी से कूड़ा हटवाया गया था। पूर्व में सड़क विभाग ने भी कूड़े की सफाई कराकर यहांकूड़ा न फेंकने की हिदायत दी थी, लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से कूड़े का पहाड़ बनकर तैयार हो गया। पटरी के आसपास रहने वाले लोग यदि किसी को कूड़ा फेंकने से मना करते हैं तो लोग बहस व झगड़े पर उतर आते हैं। ऐसा भी नही है कि कूड़ा फेंकने की कही व्यवस्था नही है। ग्राम प्रधान द्वारा दो-दो कचरा घर का निर्माण सड़क से दूर कराया गया है, बावजूद लोग दूर न जाना पड़े इसलिए पटरी पर ही कूड़ा फेंककर चले जाते हैं। सड़क के आसपास के रहवासियों ने संबंधितों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।