यूपी में जमीन के लिए अपनों का ही खून बहाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेरठ और भदोही में ऐसे ही मामले सामने आए। मेरठ में जमीन के विवाद में छोटे भाई की जान ले ली गई तो भदोही में युवक ने पिता की ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि दादा के उकसाने पर युवक ने पिता की लाठी-डंडे से पिटाई की।
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि मंगलवार देर रात दौराला क्षेत्र में मोहित नाम के व्यक्ति का अपने भाई विनीत (23) से जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था और इस दौरान मोहित ने गुस्से में आकर विनीत के सिर पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया। विनीत की मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला कि मोहित ने नशे की लत के चलते अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी और अब वह अपनी मां के हिस्से की जमीन बेचने का दबाव बना रहा था, जिसका विनीत विरोध कर रहा था। टाडा ने बताया कि पुलिस ने मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
वहीं, भदोही में अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके के नेवादा कलां में रहने वाले सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी श्याम लाल गौतम (75) और उनके बेटे अशोक गौतम (50) के बीच पैतृक संपत्ति को बेचने की बात पर बुधवार दोपहर विवाद हो गया, जिसके बाद अशोक के बेटे वीरेंद्र ने अपने पिता को लाठी से पीट-पीट कर घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि वीरेंद्र ने अपने दादा श्याम लाल गौतम के उकसाने पर अपने पिता की हत्या की। उन्होंने बताया कि इस मामले में वीरेंद्र और उसके दादा श्याम लाल को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।