डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– पुलिस ने गोली भी लगने की जताई संभावना
डाला। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में मंगलवार की रात जवारीडाड़ से बाजार कर घर वापस लौट रहे 24 वर्षीय युवक राकेश गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी गुरमुरा की अज्ञात हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर चोपन पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है।जानकारी के अनुसार मृतक युवक जवारीडाड़ से साप्ताहिक बाजार कर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहा था।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों द्वारा उसे रोक कर अचानक चाकू से वार कर घायल कर दिया गया। आनन फानन में वहां मौजूद लोगों द्वारा निजी साधन से उपचार के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सुचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी समेत चोपन व अन्य थाने की पुलिस फोरेंसिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जाचं मे जुट गई।घटना स्थल से मृतक के बाईक पर बोरे मे लदे तांबे का तार, छड़ व एलमुनियम का कबाड़ मिला।
हमलावरों का कोई सुराग नही लगा।पुलिस घटना का हर एंगिल से जाचं कर रही है।लगभग एक माह पुर्व मृतक की दुकान पर कुछ बाहरी लोगों से विवाद होने की बात कही जा रही है।घटना के बाद आसपास की महिलाओं द्वारा बताया गया कि गोली की तेज आवाज भी सुनी गई थी। इसके बाद हम लोग वहां पहुंचे तो युवक घायल अवस्था में पड़ा था और हमलावर भाग गए थे।इस संबंध में चोपन थाना निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक के पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।उन्होंने कहा कि मृतक के पेट व सीने में चाकू से हमला किया गया है पीछे गोली लगने की संभावना है।एक्स-रे के लिए वाराणसी शव को भेजा गया है।एक्स-रे रिपोर्ट आने बाद ही गोली लगने की पुष्टि हो पाएगी।