यूपी के अमरोहा में मामूली बात पर भीड़ पर कथित रूप से THAR चढ़ाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को गाड़ी के चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी युवक शाहबाजपुर डोर के रहने वाले हैं। सीओ ने बताया कि घटना में शामिल गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल रविवा को गजरौला थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर डोर गांव में एक साप्ताहिक बाजार के दौरान दो समूहों के बीच विवाद हो गया। जिस पर थार सवार युवक ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकला। जिससे पांच लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गनीमत यही रही को किसी को ज्यादा चोटे नहीं आईं। वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टिल लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।
थार गाड़ी चढ़ाने की तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। धनौरा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्वेताभ भास्कर ने बताया कि जब कार बाजार में पहुंची तो वाहन सवारों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मची अफरातफरी में चालक ने भीड़ पर कार चढ़ा दी जिससे कुछ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने वाहन का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे लोग भाग निकले।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। वहीं, मामले की जानकारी होने पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई। मंगलवार को इस मामले में ड्राइवर समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। युवकों की पहचान ऋतिक, दीपांशु, शिवम और देवेंद्र के रूप में हुई है, ये सभी शाहबाजपुर डोर के रहने वाले हैं।