अनपरा,संवाददाता। बेलवादह ऐश डाइक के निकट अनपरा परियोजना को हस्तांतरित जमीन गाटा संख्या -77 के निकट पहाड़ी काट कर कच्चे रास्ते के अवैध निर्माण पर वनविभाग ने सख्त रूख अपनाया है। वन क्षेत्राधिकारी अनपरा वन रेंज आरएस शर्मा ने अनपरा परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक को पत्र लिख तीन दिवस के भीतर कृत कार्रवाई से अवगत कराने को निर्देशित किया है। वनविभाग ने यह भी पूछा है कि क्या उक्त जमीन को राख परिवहन के लिए संविदा कम्पनी को अनुमति निर्गत की गयी है या नही। यदि अनुमति दी गयी है तो क्या उसके लिए विभाग से अनुमति प्राप्त की। इस बीच अनपरा परियोजना प्रबन्धन और एमईआएल प्रबन्धन पत्र मिलते ही हरकत में आ गया है। बेलवादह में राख ढुलाई के लिए कथित कच्ची सड़क निर्माण की जांच शुरू कर दी है।