यूपी में समाजवादी पार्टी के सांसद अजेंद्र सिंह के बेटे मनवेंद्र सिंह और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक के बाद महोबा पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने सोमवार को सांसद के बेटे और प्रतिनिधि समेत तीन लोगों के खिलाफ धन उगाही और बलवा करने समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनीता सिंह ने सोमवार को बताया कि कुलपहाड तहसील क्षेत्र मे पनवाड़ी के स्योढी मे कल रात हुए हंगामे और कानून व्यवस्था को भंग करने के प्रयास पर हमीरपुर-महोबा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अजेंद्र सिंह लोधी के बेटे मानवेंद्र सिंह,सांसद प्रतिनिधि सुरजीत यादव और अनिल यादव के खिलाफ बीएनएस की धाराओं क्रमशः115(2), 352, 351,(3) 191(2), 191(3), 190 और 308(4) के तहत केस दर्ज किया गया गया है। आरोप है की सांसद के पुत्र और प्रतिनिधि अपने समर्थको के साथ बालू खदान मे पहुंचे और ट्रांसपोर्टर व उसके कामगारों से पैसे की मांग की।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक ट्रांसपोर्टर्स कृष्णकांत की शिकायत के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है। सांसद के पुत्र और उसके साथ मौजूद लोगों ने न सिर्फ बवाल किया बल्कि कानून व्यवस्था को भी प्रभावित करने की कोशिश की।
दरोगा से सांसद के बेटे की तीखी नोकझोंक
हाल ही में सांसद के बेटे की जाम को लेकर पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। इसका वीडियो वायरल पर भी वायरल हो गया। वहीं, एक अन्य वीडियो में सांसद की कार पुलिसकर्मी जंजीर से बांधकर जेसीबी से खिंचवाते दिख रहे हैं। वीडियो पनवाड़ी का बताया जा रहा है।
ओवरलोड वाहनों से लगने वाले जाम को लेकर सांसद बेटे वीडियो में कह रहे हैं कि शनिवार को जाम में चार घंटे बीमार महिला फंसी रही। कौन आया जाम खुलवाने। अगर वो मर जाती तो कौन जिम्मेदार होता। इस पर दरोगा कहता है कि हमारी फोर्स लगी थी। सांसद पुत्र कहते हैं कि आप लिखकर दे दीजिए कि आप ही सबकी समस्या उठाएंगे, इस पर दरोगा कहता है कि मैंने हर मंच पर समस्या उठाई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष पांडेय का कहना है कि सांसद के बेटे से यातायात व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि पनवाड़ी पुलिस से पूरे मामले की जानकारी ली गई है। यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसलिए गाड़ी पुलिस ने हटवाई थी। मामले की जांच की जा रही है।