सोनभद्र, संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम की राबर्ट्सगंज के शाखा प्रबंधक डा एसके सिंह के नेतृत्व में सोमवार को नगर स्थित एक निजी हाल में अभिकर्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी ने संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आरके चौधरी ने कहा कि बीमा आम आदमी की जरूरी जरूरत है। निगम की सेवा पद्धति में लगातार हो रहे सुधार एवं अपडेशन की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था अब पेपरलेस कार्य करने की ओर अग्रसर है। बीमा धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीमा सेवा में लगातार बेहतर सुधार का प्रयास चल रहा है। विशिष्ट अतिथि मैनेजर सेल्स वाराणसी मण्डल संदीप चंद्रम ने संस्था में चल रहीं जन उपयोगी पालिसियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि संस्था में जीरो साल के बच्चे से लेकर 75 साल तक के उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग पालिसी उपलब्ध है। उन्होंने पेंशन योजना एवं सिंगल इन्वेस्टमेंट की पालिसियों की विशेषताओं को भी बताया। पूर्वांचल अभिकर्ता एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने बीमा धारकों के क्लेम्स का निस्तारण समयानुसार एवं नियमानुसार कराने की मांग करते हुए अभिकर्ताओं के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग किया। संचालन राबर्ट्सगंज शाखा मैनेजर सीएलआईए सर्वेश जिग्यासु ने किया। सहायक शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने संगोष्ठी का समापन किया। विराट अभिकर्ता संगोष्ठी में प्रतियोगी विजेता अभिकर्ताओं को वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक के हाथों सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अरविंद सिंह, कन्हैया पाण्डेय, संतोष, उर्मिला यादव, मुन्ना यादव, छाया देवी, दिनेश अग्रहरी, निहाल हैदर, राम कुमार मिश्रा, संगीता मौर्या, मनीष चतुर्वेदी, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।