बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। पिछले दो महीने से नधिरा उपकेंद्र से पोषित बकरिहवा फीडर की ध्वस्त बिजली आपूर्ति के खिलाफ सोमवार दोपहर चेतवा तिराहे पर क्षेत्रीय ग्रामीण उपभोक्ताओं की आक्रोशित भीड़ इकट्ठा हो गयी।दो दर्जन से अधिक लोगों ने रेणुकूट बीजपुर सड़क मार्ग पर बिजली वितरण निगम के खिलाफ आक्रोश ब्यक्त करते हुए जम कर मुर्दाबाद के नारे लगाए और चेतावनी दी कि अगर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई एक सप्ताह में नही सुधरी तो सौकड़ों लोग पिपरी एक्सईएन कार्यालय का घेराव करेगें।उपभोक्ता ईश्वरी प्रसाद, राहुल सिंह, सतेंद्र कुमार, शुभम केशरी, दिलीप कुमार, अनिल मौर्य, विकास कुमार, काबिल शेख, कुंजबिहारी, श्याम कार्तिक दुबे, बच्चा प्रसाद, महेंद्र कुमार, राजकुमार, सीताराम सहित दो दर्जन लोगों ने कहा कि पिपरी से नधिरा उपकेंद्र तक आने वाली 33 केवीए बिजली के उपकरण जर्जर हो गए हैं।पिछले दो महीने से बिजली के अभाव में लोग ज़लालत झेल रहे हैं।बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो रही है।पेयजल के संकट से लोग जूझ रहे हैं।ग्रामीण इलाके में जहरीले जीवजंतुओं का खतरा बढ़ गया है और विभागीय अधिकारी सरकार के मंशा अनुसार 18 घण्टा सप्लाई न देकर घण्टा दो घण्टा बिजली देकर कोरम पूर्ण कर रहे हैं।शिकायत से सम्बंधित एक्सईएन पिपरी को फोन किया जाता है तो फोन उठा कर टाल मटोल की बातें करते हैं।कहा कि जेई और कर्मचारी बगैर बिजली दिए बिल वसुली का दबाव बना रहे हैं जो जनहित में अन्याय पूर्ण है।लोगों ने विभाग को एक सप्ताह का समय देकर बकरिहवा फीडर को 18 घण्टा हरहाल में बिजली सप्लाई की माँग कि अन्यथा चेताया की फिर बड़े पैमाने पर पिपरी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी वितरण निगम के अधिकारीयों की होगी।