करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। राबर्ट्सगंज तहसील अंतर्गत कसया खुर्द गांव मे चल रही चकबंदी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए धारा 11 के क्रम मे कसया खुर्द गांव के सार्वजनिक स्थान ब्राह्मबाबा मंदिर परिसर मे गांव के सम्पूर्ण किसानो व चकबंदी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ कानूनगो ओम पासी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गयी।बैठक मे मुख्य रूप से गांव मे आवश्यकतानुसार सार्वजनिक रास्ता हेतु स्थल का चिन्हाकन किया गया।कानूनगो ओम पासी ने बताया कि किसानो को उनकी सुविधा को देखते हुए आये हुए प्रस्तावो के मुताबिक सार्वजनिक रास्ता व चक तक पहुँचने के लिए चकरोड़ की व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने आगे बताया कि कसया खुर्द की चकबंदी तीन माह के अंदर फाइनल कर दिए जाने की पुरी उम्मीद है।इस मौके पर लेखपाल रोहित तिवारी, सौरभ सिंह, ग्राम प्रधान नागेंद्र सिंह, चकबंदी सदस्य त्रिपुरारी, उमाकांत मिश्र, राजेश कुमार सहित एक दर्जन से अधिक किसन गण उपस्थित रहे।