घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में एक दुकान पर चाय पीने के बाद रुपये मांगने पर दुकानदार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर ली। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव की रहने वाली किरन ने पुलिस को तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी दुकान गांव में है, जहां पर गांव के रहने वाले चंद्रशेखर और उसके भाई मनोज व रामबाबू ने चाय पीया। चाय पीने के बाद उन लोगों से पति विकास मौर्य ने जब रुपये मांगा तो तीनों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। महिला से मिली शिकायत पर पुलिस ने तत्काल भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) ,352 के तहत शनिवार की देर शाम एनसीआर दर्ज कर लिया। घायल विकास मौर्य की डाक्टरी परीक्षण व मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि इस मामले में घटना से जुड़े आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।