सोनभद्र, संवाददाता। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश चतुर्थी पर पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन शुरू कर दिया गया है। दर्शन-पूजन करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है।
राबर्ट्सगंज नगर के शीतला मंदिर के पास बप्पा बाल महोत्सव समिति, उत्तर मोहाल में गणपति महोत्सव समिति, नई बस्ती में गणपति महोत्सव समिति, धर्मशाला चौक के पास जय महाकाल कमेटी व चुर्क बाजार में गणपति महोत्सव समिति की तरफ से पंडाल भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जहां पर भक्तों की तरफ से पूजन-अर्चन किया जा रहा है। चुर्क नगर के मुख्य बाजार वार्ड नंबर चार में गणेश पूजा समिति चुर्क की तरफ से गणेश पूजा का आयोजन किया गया है। तीन दिनों तक पूजन-अर्चन किया जाएगा। रविवार को दोपहर दो बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था। भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को भव्य देवी जागरण आयोजन किया जाएगा। मुख्य पुजारी दिवाकर तिवारी, यजमान शुभम गुप्ता उनकी धर्मपत्नी रही।
घोरावल प्रतिनिधि के अनुसार: श्रीगणेश चतुर्थी महापर्व पर गावकुंडा गांव गणेश चतुर्थी सेवा समिति की तरफ से चल रहे चार दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को पूजन-अर्चन के बाद मूर्तियों का विसर्जन किया गया। वहीं शनिवार रात को गणेश चतुर्थी महापर्व के शुभ अवसर पर पूजा पाठ के पश्चात भगवान सिद्धिविनायक, अघोरी शंकर, राधा कृष्ण आदि देवतागण के भव्य झांकी का भी आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, राकेश देव पांडेय, राजू चौबे, विनीत तिवारी, अमित मिश्र, रविंद्र कुमार मिश्र आदि लोगों ने भगवान गणेश को माला अर्पित कर वैदिक पूजा पाठ के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। इस मौके पर अरविंद, बब्बू, सूरज, विनोद, दिलवर,गौतम, असीस, महेश आदि रहे।