यूपी में भेड़िए, तेंदुए और सियार दहशत मचाए हुए है। आए दिन अलग-अलग जिलों से हमले की खबर सामने आ रही है। नया मामला पीलीभीत, बरेली और मिर्जापुर से सामने आया है। पीलीभीत और बरेली में जहां सियार के अलग-अलग हमलों में शनिवार को 11 लोग घायल हो गए वहीं मिर्जापुर में 7 लोगों को सियार ने हमला बोला।
पीलीभीत के जहानाबाद में 7 और बरेली के पूरनपुर में 2 लोगों को सियार ने जख्मी किया। इससे पहले पूरनपुर के जादोपुर में सियार दो बच्चों समेत तीन लोगों पर हमला कर चुका है। जहानाबाद क्षेत्र के सुस्यार गांव में नहर किनारे बैठे ग्रामीणों पर सियार ने हमला कर दिया। सियार के हमले में करीब सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। बाद में एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया। बाद में ग्रामीणों ने सियार को पीटकर मार डाला।
बरेली के पूरनपुर के रायपुर बिचपुरी में घास काटने गए वृद्ध और मासूम पर सियारों ने हमला कर दिया। रायपुर बिचपुरी के बुजुर्ग पर सियारों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दराती से प्रहार कर बुजुर्ग जान बचाकर भागे। 10 वर्षीय बच्चे पर भी सियारों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। वहीं, बरेली के बहेड़ी के गौंटिया गांव में सियार के हमले में दो युवक घायल हो गए। सियार के लगातार हमलों से आसपास के गांवों में दहशत है। उधर, शाहजहांपुर में वन विभाग के कमांड सेंटर में वन्य जीवों के हमले की सूचना दी जा सकेगी। वन्य जीवों को पकड़ने के लिए खुटार के दिलीपपुर में दो पिंजरे लगाए जाएंगे। इस संबंध में पीटीआर के एफडी विजय सिंह ने बताया कि सियारों का यह प्रजनन काल का समय है। इसके चलते यह इन दिनों कुछ आक्रामक हो जाते हैं। प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
मिर्जापुर में पागल सियार ने सात लोगों को किया जख्मी
मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में शुक्रवार की रात पागल सियार ने घरों में घुसकर सात लोगों को काटकर घायल कर दिया। जख्मी लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से मारकर उसे किसी तरह भगाया। बाद में घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्रधान की सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल की।
कुशियरा गांव निवासी 13 वर्षीय अर्पित, 36 वर्षीय नंदकुमार, 12 वर्षीय गोलू, 10 वर्षीय वंदना, 40 वर्षीय लालता, 25 वर्षीय निरंजन, आठ वर्षीय अंजू अपने-अपने घरों में थीं। इसी बीच रात में जंगल की तरफ से भटककर बस्ती में पहुंचे पागल सियार ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। चिललाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद लाठी डंडे से हमला कर सियार को भगा दिया। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने घायलों को एंटी रैबीज लगाने के बाद हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया। इधर, ग्राम प्रधान अमृतलाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने पड़ताल कर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा।
पूर्वांचल के जिलों में यह पांचवीं घटना
पिछले पांच दिनों से पूर्वांचल में जंगली जानवरों के हमले की यह पांचवीं घटना है। अब तक दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। इससे पहले जौनपुर, भदोही, चंदौली में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। मिर्जापुर यह दूसरी बार है जब किसी जंगली जानवर के हमले में लोग जख्मी हुए हैं।