सोनभद्र, संवाददाता। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा दो की छात्रा विद्यालय बंद होने के डेढ़ घंटे तक कमरें में बंद रहने के मामले में शनिवार को बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक उमाशंकर को निलंबित कर दिया, जबकि विद्यालय में तैनात सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कंपोजिट विद्यालय विसुंधरी में कक्षा दो की छात्रा साधना पुत्री जन्मेजय यादव शुक्रवार को करीब डेढ़ घंटे तक विद्यालय में बंद रही। स्कूल बंद होने के बाद कक्षा व मेन गेट का ताला बंद कर शिक्षक व कर्मचारी घर चले गए थे। विद्यालय के स्टाफ ने कमरों को चेक नही किया और बाहर से कमरो में ताला लगा दिया। बताया गया कि बच्ची सो गई थी। उसके रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने गेट व कमरे का ताला तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला था। इस मामले में लापरवाही बरतने के मामले में बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने वहां पर तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक उमाशंकर को निलंबित करते हुए, सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।