अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला होली चौक में शनिवार को पुलिस के सामने पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह तीन माह से प्रेमी के साथ रह रही थी। प्रेमी की हत्या करने से पहले पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। प्रेमी ने पुलिस को महिला के अपहरण की सूचना दी थी। पुलिस ने दोनों को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
मूलरूप से बुलंदशहर के गांव खुशालगढ़ी निवासी नेमपाल राजमिस्त्री है जो शहर के मोहल्ला होली चौक में रहता है। गाजियाबाद के शिक रोड निवासी उसकी पत्नी बीना (40 वर्ष) तीन माह पहले उसे छोड़कर अतरौली के गांव तेवथू निवासी प्रेमी संग नोएडा में रह रही थी। शनिवार को नेमपाल ने बीना को फोन कर बताया कि उसके बेटे लविश की तबीयत अधिक खराब है। इस पर वह घर पर पहुंच गई। बेटा लविश घर पर नहीं था। वह जीटी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती था।
इस पर बीना और नेमपाल के बीच कहासुनी होने लगी। शाम को प्रेमी ने बीना के फोन पर संपर्क किया तो फोन बंद जा रहा था। इस पर प्रेमी ने पति के मोबाइल पर कॉल कर दी। प्रेमी और पति के बीच फोन पर विवाद हो गया। इस पर प्रेमी ने पुलिस को बीना के अपहरण की सूचना दे दी। सूचना पर थाने से लैपर्ड पहुंच गई। पुलिस ने घर का दरवाजा खटखटाया तो बीना ने गेट खोल दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही थी तभी प्रेमी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उधर से नेमपाल ने विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तभी नेमपाल ने तमंचे निकालकर गोली दाग दी। गोली बीना की कनपटी में जा लगी।
खून से लथपथ बीना जमीन पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने प्रेमी को मारने के लिए तमंचे में दूसरी गोली डालने का प्रयास किया। इससे पहले ही पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी पति और प्रेमी को हिरासत में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस को मौके से पांच कारतूस और एक तमंचा मिला है। गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग पहले तो सकते में पड़ गए। घर से बाहर निकले तो बीना का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। घटना के बाद से हर कोई सकते में था।
दो पतियों को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी महिला
पुलिस के अनुसार बीना पहले पति को तलाक देकर नेमपाल के साथ करीब 20 साल से रह रही थी। नेमपाल ने दो प्लाट भी उसके नाम कराए थे। अब वह नेमपाल को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी। इस मामले में सीओ तृतीय अमृत जैन ने बताया कि पति ने महिला की गोली मारकर हत्या की है। वह तीन माह से प्रेमी के साथ रह रही थी। प्रेमी ने महिला के अपहरण की सूचना दी थी। इस पर पुलिस मौके पर गई और पूछताछ कर रही थी। तभी पति ने दरवाजे के पीछे छिपकर गोली चला दी। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।