ओबरा। बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के टोला खैरटिया में पिछले दो वर्षों से कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत चल रहे सड़क निर्माण में अनियमितताओं के विरोध में ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में लोगों ने ओबरा तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। खैरटिया गांव के ओम चौराहे से पश्चिम प्राइमरी पाठशाला से होते हुए नदी तक की सड़क मरम्मत का कार्य पिछले दो वर्ष से अधूरा पड़ा है। इन दो वर्षों में केवल 50 मीटर सड़क पर केवल सोलिंग पत्थर बिछा कर छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क निर्माण की जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर एडवोकेट उमेश चंद शुक्ला, दुर्गा सिंह गोंड़, सुशील प्रजापति, फूलचंद जायसवाल, पप्पू, अशोक जायसवाल, कौशल पांडेय, जगमोहन, प्रियांशु, रोहित आदि रहे।