म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– बनवासी सेवा आश्रम में दो दिवसीय पंचायत अभिलेख प्रशिक्षण का उद्घाटन
म्योरपुर। स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में शनिवार को दो दिवसीय पंचायत अभिलेख प्रशिक्षण का उद्घाटन हुआ।इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर तथा प्रशिक्षक और कवि ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार ने प्रशिक्षण का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर श्री शेखर ने कहा कि विकास कार्यों को गति देना है और अंतिम जन का उत्थान करना है तो निष्ठा और ईमानदारी की जरूरत होगी।हमे इसके लिए तैयार होना होगा।उन्होंने तीसरी सरकार की खूबियां बताई और कहा कि देश और समाज की मूल धुरी गांव है, उसे मजबूत बनाना होगा।प्रशिक्षक सुनील कुमार ने कहा ग्राम विकास अधिकारी को जानकार, उदार और सहकार होना चाहिए जिससे वह प्रधान के साथ मिलकर विकास कार्यों को मूर्त रूप दे और ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने में सहयोग करे।कहा कि पंचायत में प्रधान को नीव की भूमिका में होना चाहिए।जिससे पंचायत की नीव मजबूत और टिकाऊ बने।इस दौरान प्रशिक्षण में जीपी डीपी, कार्य योजना सफाई, विकास कार्यों में आने वाली अड़चने और अभिलेख लिखने, विभिन्न योजनाओं की जानकारी और क्रियान्वयन के तरीके पर चर्चा की गई।शुभ प्रेम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल, अनार कली, रामधनी, शारदा प्रसाद, विद्वंत प्रसाद समेत प्रधान और पंचायत सहायक और अन्य लोग मौजूद रहे।